रुड़की: ढड़की से हादसे की दुःखद खबर आ रही है जहां एक ट्रक ने हेमकुण्ड साहिब से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसा सालियर पुलिस चौकी के पास हुआ जहां श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप वाहन बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया।
जानकारी के अनुसार हादसे में हेमकुंड साहिब से लौट रहे 12 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। वहीं पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय और राहगीरों कीमदद से घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल श्रद्धालुओं में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार पटियाला के गांव बांसड़ा खेड़ा गांव निवासी 18 श्रद्धालुओं का एक जत्था पिकअप वाहन से हेमकुंड साहिब के दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करके घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर पुलिस चौकी के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर से पिकअप हाईवे पर पलट गई और चीख पुकार मच गई। हादसा होता देख राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप में सवार सभी घायलों को राहगीरों की मदद से पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने तीन की हालत चिंताजनक बताई।