देहरादून: डीएम कार्यालय परिसर में खड़ा पेड़ आज शुक्रवार दोपहर अचानक गिर गया। पेड़ कार्यालय के सामने से गुजरने वाली सड़क पर गिरा,इस दौरान पेड़ की चपेट में आकर कई दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई वाहन सवार पेड़ की चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी परिसर के बाहर कई पुराने पेड़ हैं शुक्रवार दोपहर कार्यालय के सामने ट्रैफिक सामान्य चल रहा था कि इस बीच अचानक एक पेड़ सड़क पर आ गिरा। पेड़ा गिरा तो उसके नीचे करीब आधा दर्ज दुपहिया वाहन आ गए। सूचना मिलने पर वन विभाग और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
करीब दो घंटे में पेड़ को काटकर किनारे किया गया । इस दौरान इस रोड पर ट्रैफिक बंद रहा शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि डीएम कार्यालय से पहले दोनों कट पर ट्रैफिक डायवर्ट कराया गया। अधिवक्ता सौरभ दुसेजा ने बताया कि इस दौरान जिन लोगों के वाहन दबे वह परेशान हो उठे। पेड़ हटा तो उनके क्षतिग्रस्त वाहन नीचे से निकले।