देहरादून: उत्तराखण्ड में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी दर और फिर उसके बाद भर्ती में में भी धांधली दिखाते हूए अपने चहेतों को नियुक्ति मामले से नाराज कांग्रेस ने आज सचिवालय कूच किया। इस अनियमितता को लेकर कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय से सचिवालय तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रर्दशन किया।
हालांकि पुलिस ने सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगा रखी थी लिहाजा यहीं पर कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए ।
विधायक भुवन कापड़ी ने सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जो भर्तियों हो रही है उनमें भाई. भतीजावाद और घोर अनियमितता बरती जा रही है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि करीब दस हजार पद विभिन्न विभागों में रिक्त हैं। लेकिन सरकार ने जिन रिक्तियों की परीक्षा आयोजित की उनके परिणाम घोषित नहीं किए है और जिन परीक्षा के परिणाम जारी किए गए उनमें उनके चहतों को मौका मिला है। ऐसे माहौल में आम युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है। इस मौके पर युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, महिला कांग्रेस, सेवा दल, इंटक व महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।