हरिद्वार : पतंजलि स्वास्थ्य अनुसंधान केंद्र में चल रही ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अश्लील फिल्म प्रसारित करने के मामले में हरिद्वार के बहादराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस संबंध में पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.दरअसल, पॉर्न फिल्म चलाने का कारनामा महाराष्ट्र के पुणे से Zoom पर जुड़े एक युवक ने उस समय किया, जब पतंजलि अनुसंधान संस्थान की ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी.
इस दौरान युवक ने मीटिंग के बीच अश्लील फिल्म अपलोड करके प्रसारित कर दी. घटना के संबंध में पतंजलि की ओर से कमल भदौरिया और शिवम वालिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पतंजलि की एक आरे से एक केस दर्ज करवाया गया है. इसमें बताया गया कि पतंजलि योगपीठ से जुड़े तमाम लोगों की एक जूम मीटिंग हो रही थी.
देश-विदेश के लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुड़कर कई महत्वपूर्ण बातों पर विचार विमर्श कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ने अश्लील वीडियो अपलोड कर दी, जो कि प्रसारित हो गई. इस मीटिंग में महिलाएं भी जुड़ी हुई थीं.इस मामले में पुणे के येरवडा स्थित बीकॉम कॉलेज कैंपस के पास रहने वाले आकाश के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है.
Sources:Aaj Tak