देहरादून: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज शनिवार सुबह देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे।उन्होंने आज कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की। दोनों ने पंत की सेहत का हाल जाना उन्होंने बताया कि पंत की हालत में बहुत सुधार है। उन्होंने कहा कि पंत फाइटर हैं। हम दोनों ने उनसे काफी बात की उन्हें हंसाया भी।
उनसे बात कर लगता है वे स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों ऋषभ पंत के फैन हैं इसलिए हमारा मन उनसे मिलने का था। हम खुश हैं वे ठीक हैं हमारी और देश की दुआएं उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कामना है हम जल्द ही उन्हें फिर से क्रिकेट ग्राउंड पर देखें। आपको बता दें कि पंत के सिर और रीढ़ की हड्डी का स्कैन हो चुका है और रिपोर्ट सामान्य है।
पंत के पैर में फ्रैक्टर है,सिर और कमर पर भी चोट हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की लौटते समय नारसन के समीप हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए थे।उनकी कार डिवाइडर की रेलिंग और एक पोल को टक्कर मारती हुई हवा में उछलकर हाईवे की दूसरी दिशा में कई पलटियां खाते हुए करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई और उसमें आग लग गई।
ऋषभ पंत को राहगीरों ने पुलिस की मदद से रुड़की के निजी अस्पताल पहुंचाया वहां से उन्हें देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहां उनकी हालत अब ठीक है हादसे का कारण झपकी आना बताया जा रहा है।अपनी मां और बहन को सरप्राइज देने ऋषभ अकेले मर्सडीज कार चलाते हुए दिल्ली से रुड़की के ढंडेरा स्थित अशोक नगर अपने घर आ रहे थे। लेकिन इस दौरान उनकी कार कार हादसे का शिकार हो गई।