देहरादून / जोशीमठ/ एक बड़ी आपदा की ओर बढ़ रहे जोशीमठ डूबते शहर में ढहने की संभावना वाले आवासों और इमारतों को गिराने का अभियान आज से शुरू हो जायेगा। दो होटल माउंट व्यू और मल्लारी इन विध्वंस के पहले चरण में धराशायी हो जाएंगे क्योंकि उनमें गहरी दरारें आ गई हैं।
विध्वंस स्थल के आसपास के लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यातायात पुलिस आसपास के क्षेत्र में यातायात को रोका जाएगा। उत्तराखंड पुलिस कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालेगी।
इसके आसपास के क्षेत्र में असुरक्षित जोन और बफर जोन के तहत चिन्हित भवनों को खाली कराया जा रहा है। आज सीबीआरआई, रुड़की से एक टीम आएगी और वे उन इमारतों की पहचान करेंगी जिन्हें गिराने की जरूरत है। चमोली डीएम ने कहा,उनके मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जाएगी।