देहरादून: मेडिकल और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन रविवार को किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस साल 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे। इसके लिए देहरादून के अलावा हल्द्वानी, रुड़की, अल्मोड़ा, हरिद्वार, नैनीताल, नई टिहरी, पंतनगर, पौड़ी गढ़वाल व ऊधमसिंहनगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो बजे से शाम 5ःः20 बजे तक चलेगी।
परीक्षार्थियों को केंद्रों पर आधा घंटे पहले तक यानी 1ः30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र, सेल्फ डिक्लेयरेशन, फोटो आइडी प्रूफ, फ्री स्किंग के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।परीक्षा खत्म होने से पहले किसी को भी परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। एनटीए ने अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा केंद्र एक दिन पहले ही देख लेने की सलाह दी है, ताकि परीक्षा वाले दिन केंद्र पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड,वोटर आइडी या अन्य कोई फोटो आइडी प्रूफ भी ले जाएं।अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर ले जाएं, जिसका बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए।प्रवेश पत्र के साथ डाउनलोड किए गए परफार्मा में पोस्ट कार्ड साइज 4 6 का फोटो लगाएं। इसे परीक्षा केंद्र पर इनविजिलेटर को देना होगा।
साथ ही सेल्फ डिक्लेयरेशन फार्म व अंडरटेकिंग फार्म भी लाना होगा। यह भरा हुआ होना चाहिए।
उम्मीदवार अपनी एक पारदर्शी पानी की बोतल, हैंड सैनिटाइजर की 50 एमएल की बोतल ले जा सकते हैं।
इन वस्तुओं की सख्त मनाही
किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, घड़ी लाने की अनुमति नहीं है। कोई खाने की चीज भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र में ज्वेलरी पहनकर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
ये है ड्रेस कोड
स्लीपर पहनकर आएं। जूते पहनकर आने की इजाजत नहीं है।
पूरी बाजू वाले कपड़े पहनकर आने की अनुमति नहीं है।
अगर कोई उम्मीदवार कल्चरल ड्रेस में आता है तो इन छात्रों को उचित तलाशी के लिए साढ़े 12 बजे केंद्र पर पहुंचना चाहिए।
धूप का चश्मा, घड़ी,टोपी पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं है।
हेयर बैंड, ताबीज, बेल्ट, स्कार्फ, अंगूठी, कड़ा, कान के बूंदे, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, मेटेलिक आइटम अपने साथ न ले लाएं।
कब.क्या
1ः30 से 1ः45 तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र की जांच और गाइडलाइन बताने का काम चलेगा।
टेस्ट बुकलेट 1ः45 बजे बांटी जानी शुरू होगी।
1ः50 बजे से छात्र टेस्ट बुलकेट पर अपनी डिटेल्स भर सकेंगे।
2 बजे से परीक्षा शुरू होगी जो 5ः20 बजे संपन्न होगी।
यहां बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कालोनी, दून इंटरनेशनल स्कूल,डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश, केंद्रीय विद्यालय आइएमए, केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ,एनडीएस पब्लिक स्कूल ऋषिकेश,एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बांबे बाग, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पटेलनगर, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल रेसकोर्स, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल राजा रोड, सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, एशियन स्कूल इंदिरानगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।