अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नर्सेज को केक खिलाया गया। वक्ताओं ने कहा नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। चिकित्सकों के सहयोगी के रूप में किसी की जान बचाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर पीएमएस डॉ0 पीके सिन्हा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मियों ने केक काटकर एक.दूसरे को खिलाया। पीएमएस डॉ0 सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में नर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि बगैर नर्स के बेहतर उपचार की कल्पना नहीं की जा सकती। नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। सभी को नर्स दिवस की शुभकामना दी। इस मौके पर आशा देवी, मंजू वर्मा, विनीत सक्सेना, नेहा, कनक, आदि मौजूद रहीं।