देहरादून : भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में होली की पूर्व संध्या को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से कार्यालय पहुंचे दिव्यांग जनों के साथ फूलों और रंगों से होली खेलकर शुभकामनाएँ दी।बालवीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने आज वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ जमकर फूलों को होली खेली ।
इस दौरान सभी ने एक दूसरे को टीका लगाकर बधाई दी और लोकगीतों की धुन पर सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकर्ताओं के साथ नृत्य किया । उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्साह के रंगों से सरोबार नजर आए। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों को होलिका दहन और रंगों के पर्व होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा, देश की तरह प्रदेश में भी लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है।
ऐसे में उमंग, उल्लास और आपसी सद्भाव का त्योहार होली हम सब में एक नई ऊर्जा का सृजन करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह ऊर्जा आने वाले दिनों में हम सबको मजबूत, निर्णायक और सशक्त सरकार के लिए रिकॉर्ड मतदान में नजर आएगी ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, इस बार इस बार की होली सभी प्रदेशवासियों के जीवन में खुशी और तरक्की के रंग लेकर आए। उन्होंने अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से होली मनाते हुए स्वयं को आने वाले चुनाव के लिए रिचार्ज करने का आह्वान किया। ताकि एक बार फिर भाजपा परिवार होली मनाएगा जब 19 अप्रैल के मतदान का सुखद परिणाम हम सबके सामने होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यालय में आए दिव्यांग जनों के साथ विशेष रूप से होली का आनंद लिया। उन्होंने सभी लोगों को अलग से बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि हमारी सरकार आपके जीवन में खुशियों के रंगों को किसी कीमत पर फीका नहीं होने देगी। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह के अवसर पर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय कुमार, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान, श्री खजान दास , सविता कपूर अजेंद्र अजय सहित अन्य विधायक दायित्व धारी गण समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।