
हल्द्वानी : उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के चलते दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में छह लोगों की जान चली गई। पहला हादसा नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुआ, जहां बुधवार को भारी बारिश के बीच सात लोगों को ले जा रही एक कार फिसलकर उफनती सिंचाई नहर में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक चार दिन का नवजात शिशु, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज बारिश के कारण फिसलकर सड़क से नीचे गिर गई और नहर में पलट गई, जिससे कार में पानी भर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लगभग चार घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद कार को पुलिया के नीचे से निकाला गया। बचाव दल ने तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इसी बीच एक अन्य दुखद घटना यमुनोत्री धाम के ट्रेक मार्ग पर सामने आई। सोमवार को नौ कैंची भैरव मंदिर के पास भारी भूस्खलन में दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसा मंदिर मार्ग से लगभग 20 मीटर ऊपर हुआ था, जहां अचानक चट्टानें और मलबा गिरने से यात्री चपेट में आ गए। दोनों तीर्थयात्रियों के शव मलबे से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किए गए हैं। एक अन्य तीर्थयात्री, जो महाराष्ट्र के मुंबई का निवासी रसिक बताया गया है, गंभीर रूप से घायल हुआ लेकिन उसे मौके से बचा लिया गया।
घायल तीर्थयात्री को तुरंत जानकीचट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे टांके लगाए गए और प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेक मार्ग पर भारी बारिश के कारण भू-स्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही वर्षा और पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलनों के कारण जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन ने पर्वतीय यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करने की सलाह दी है। राज्य में आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
VIDEO | Haldwani: Tragedy strikes as a car carrying seven people, including a newborn, plunges into an overflowing canal amid heavy rainfall. Four dead including a four-day-old infant, two women, and a man, while three others were injured.
Rescue teams pulled the car from under… pic.twitter.com/r2fgGtM5Nh— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2025




