
देहरादून : राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड के अंतर्गत संचालित आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन द्वारा राजभवन में आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक लाभार्थियों की आभा आईडी बनाई गई। इस अवसर पर लाभार्थियों को एबीडीएम (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) के महत्व और इसके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की राज्य मिशन निदेशक रीना जोशी IAS के निर्देशों के अनुरूप प्राधिकरण की ओर से ऐसे आयुष्मान प आभा शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को आयोजित इस शिविर में राजभवन के स्टाफ और उनके परिजनों को शामिल किया गया। शिविर में अमृत पोखरियाल और प्रणव शर्मा ने न केवल आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया पूरी की, बल्कि लाभार्थियों को एबीडीएम से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी।
शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया कि आभा आईडी के माध्यम से लाभार्थी अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटली सुरक्षित रख सकते हैं। इसके अलावा, इस आईडी के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके अस्पताल में ओपीडी पर्चा बनाने, डॉक्टर से परामर्श लेने और अस्पतालों में लंबी कतारों से बचने जैसे सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
इस अवसर पर एबीडीएम से संबंधित विभिन्न जानकारियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म भी एलईडी स्क्रीन पर दिखाई गई, जिससे उपस्थित लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं और उनके लाभों के बारे में व्यापक जानकारी मिली। आयोजन का उद्देश्य लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व से अवगत कराना और उन्हें इस सुविधा का अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करना था।