
मसूरी/देहरादून : कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने आज नगर पालिका परिषद सभागार में आगामी विंटर लाइन कार्निवाल–2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। यह कार्निवाल मसूरी में 24 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने विंटर लाइन कार्निवाल–2025 के ब्रोशर का विधिवत उद्घाटन भी किया।बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कार्निवाल के सफल और व्यवस्थित आयोजन के लिए संबंधित विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता, यातायात, पेयजल, विद्युत और पार्किंग जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्निवाल के दौरान सार्वजनिक शौचालयों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए तथा पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मोबाइल टॉयलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मसूरी में आधुनिक और स्थायी शौचालयों के निर्माण की दिशा में भी ठोस योजना तैयार करने के निर्देश दिए।यातायात व्यवस्था को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्निवाल के दौरान मॉल रोड और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक सुचारू रखा जाए तथा अनावश्यक रूप से सड़क किनारे खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कैबिनेट मंत्री ने विंटर लाइन कार्निवाल में स्थानीय उत्पादों, स्थानीय कलाकारों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि कार्निवाल में लगाए जाने वाले स्टॉलों के माध्यम से स्थानीय संस्कृति, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही फूड फेस्टिवल के दौरान कीवी, माल्टा जैसे स्थानीय फलों के स्टॉल लगाए जाने के निर्देश भी दिए, जिससे स्थानीय किसानों और उत्पादकों को आर्थिक लाभ मिल सके।मंत्री गणेश जोशी ने कार्निवाल के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल मसूरी बल्कि पूरे उत्तराखंड के पर्यटन को नई पहचान देगा। उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल स्थानीय लोगों की आजीविका को सशक्त बनाने के साथ-साथ राज्य की सांस्कृतिक विरासत को देश-विदेश के पर्यटकों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
उन्होंने जानकारी दी कि विंटर लाइन कार्निवाल का प्रत्येक दिवस महान विभूतियों के नाम समर्पित रहेगा, जिससे युवाओं को उनके जीवन और योगदान से प्रेरणा मिलेगी। कार्निवाल का शुभारंभ 24 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य आंदोलन के नायक इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर किया जाएगा।बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मोहन पेटवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट मसूरी राहुल कुमार, अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मंत्री को आश्वस्त किया कि विंटर लाइन कार्निवाल–2025 को सफल, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य किया जाएगा।




