
देहरादून : चेंबर निर्माण की मांग को लेकर वकीलों ने एक बार फिर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के आह्वान पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता कचहरी परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। यह रैली कचहरी परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए घंटाघर चौक तक पहुंची, जहां वकीलों ने कुछ समय के लिए चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारी वकीलों का कहना था कि लंबे समय से अधिवक्ताओं के लिए पर्याप्त चेंबर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। चेंबरों की कमी के कारण अधिवक्ताओं को अपने कामकाज में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे न्यायिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वकीलों के लिए स्थायी और सुव्यवस्थित चेंबर निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
वकीलों ने आरोप लगाया कि कई बार ज्ञापन सौंपने और वार्ता के बावजूद उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र ही चेंबर निर्माण को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।
घंटाघर चौक पर चक्का जाम के दौरान यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मौके पर पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि उनका आंदोलन पूरी तरह लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण है तथा उनका उद्देश्य केवल अपनी जायज मांगों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है। प्रदर्शन के बाद वकीलों ने जल्द समाधान की उम्मीद जताते हुए आंदोलन समाप्त किया




