
देहरादून: उत्कर्ष जन कल्याण समिति द्वारा त्यागी रोड स्थित महावर सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी गौरव खंडूड़ी को उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत सलाहकार समिति का सदस्य नामित किए जाने पर गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक एवं बौद्धिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे। समारोह में वक्ताओं ने गौरव खंडूड़ी के सामाजिक योगदान, राज्य आंदोलन में भूमिका तथा जनहित के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए इसे उत्तराखण्ड के लिए गौरव का विषय बताया।समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़ ने की। उन्होंने कहा कि गौरव खंडूड़ी जैसे जमीनी कार्यकर्ता का विद्युत सलाहकार समिति में चयन होना प्रदेश की जनता के हित में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि खंडूड़ी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करेंगे।कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेपूर्व सूचना आयुक्त योगेश भट्ट,राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष
बड़थ्वाल,परिषद अध्यक्ष श्याम अग्रवाल,आवास सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल,पूर्व राज्यमंत्री रवीन्द्र जुगरान,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी,प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा,राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी,संयुक्त परिषद अध्यक्ष नवनीत गुस्साईं,समाजसेवी एवं अधिवक्ता शिवा वर्मा,”मैं हूं सेवादार” संस्था के प्रमुख संदीप गुप्ता,कुलदीप नेगी, रमेश तोमर, अरुण शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि गौरव खंडूड़ी का चयन उनकी वर्षों की सामाजिक सेवा, संघर्ष और जनसेवा की भावना का परिणाम है। राज्य आंदोलन के दौरान उनके योगदान को याद करते हुए सभी ने उन्हें एक कर्मठ, ईमानदार और जुझारू व्यक्तित्व बताया।अपने सम्मान से अभिभूत गौरव खंडूड़ी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।समारोह के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।




