
देहरादूनः राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की पहल पर देहरादून जनपद के विकासखंड डोईवाला अंतर्गत भोगपुर क्षेत्र में आयुष्मान भारत एवं आभा (ABHA) जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ना रहा। शिविर के दौरान 150 से अधिक आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी का निर्माण किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिला।
यह शिविर ग्राम पंचायत रखवाल गांव के ग्राम प्रधान दीपक रावत की मांग पर आयोजित किया गया। विकासखंड डोईवाला के ग्राम पंचायत भवन, भोगपुर में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में उपस्थित नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान योजना, 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से संबंधित विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है। वहीं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को परिवार से अलग, पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा वय वंदना कार्ड के माध्यम से दी जा रही है। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा कार्ड, स्कैन एंड शेयर, स्कैन एंड पे जैसी डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को बताया कि आभा आईडी के माध्यम से व्यक्ति का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है, जिससे भविष्य में इलाज के दौरान अस्पतालों में बार-बार दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ती और उपचार प्रक्रिया अधिक सरल हो जाती है। शिविर में लाभार्थियों को स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामग्री, पंपलेट और ब्रोशर भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रखवाल गांव दीपक रावत, ग्राम प्रधान भोगपुर चांदखान, ग्राम प्रधान गडुल स्वीटी रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव नेगी, रविंद्र रावत, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र रावत, विवेक सिंह रावत सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
शिविर में आईईसी टीम से नवीन शुक्ला, नवीन चमोली, प्रणव शर्मा, अरुण बिष्ट, बीआईएस से नितेश यादव, लव भंडारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की सही जानकारी मिलती है और वे बिना किसी परेशानी के योजना से जुड़ पा रहे हैं। प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता शिविर आयोजित करने की बात कही है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।




