बेरोजगार फार्मासिस्ट महासंघ के बैनर तले बेरोजगार फार्मासिस्टों ने लैंसडाउन चौक पर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने नियुक्ति समेत अन्य मांग पूरी न होने पर आक्रोश जताया। चुनाव में भाजपा सरकार के बहिष्कार की चेतावनी दी और कांग्रेस को समर्थन का एलान किया। वहीं इस दौरान उनके सृजित पदों को समाप्त करने वाले शासनादेश की प्रतियां फूंकी।
कांग्रेस नेता वैभव वालिया और सुजाता पॉल ने भी उन्हें समर्थन दिया और सरकार को बेरोजगार विरोधी बताया। महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कहा कि सरकार ने उनके सृजीत पदों को खत्म कर दिया है और 21000 बेरोजगारों के भविष्य को अंधकार में ला दिया है। अब वह भाजपा सरकार के खिलाफ गांव गांव जाकर प्रचार करेंगे कि वह बेरोजगारों के हितों में काम नहीं कर रही है। वहीं भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर कांग्रेस का सदस्यता लेंगे। इस दौरान जयप्रकाश, जगदीश, विजय, शैलेन्द्र, विनायिका, रविंद्र, जितेंद्र, हरिप्रकाश, संदीप, नीरज, राजीव, धनपाल, नवनीत, यमुना, सोनल, मुग्धा, इंदु आदि मौजूद रहे।