देहरादून : पंजाब में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक और काफिले को रोके जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्याकर्ताओं के बीच नौंकझोंकभी हुई। इस दौरान दोनों की तरफ से एक दूसरे के पुतले जलाए गए।
आपको बता दें कि कांग्रेस भवन के बाहर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी और पुतला फूंकने के दौरान भाजयुमो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई।वहां पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह मामला शांत कराया।
भाजयुमो कार्यकर्ता ता पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक और उनके काफिले को रोकने के प्रयास के विरोध में कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने गए थे।