शायद याद होगा जब इमरान मसूद ने बोटी.बोटी वाला बयान देकर देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन इन दिनों इमरान मसूद पर सियासी संकट मंडरा गया है । आपको बता दें कि कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इमरान मसूद का ये वीडियो बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्विट किया है।
जिसमें इमरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से एकजुट होने की अपील करते दिख रहे हैं। वो अपने समर्थकों से कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि तुमने मेरे इनके पैर पकड़वा दिए। मुसलमानों तुम सीधे हो जाओ। मतलब एक ऐसा बयान जिसके बाद फिर से विवाद होना तय है।
गौरतलब है कि लखनऊ से लौटने के बाद इमरान मसूद का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि बहुत मन बना लिया अरे दूसरों के पैर पकड़वा रहे हो।
तुम मुसलमान सीधे हो जाओ। मेरे क्यों पैर पकड़वा रहे हो। सारे के सारे मेरे पकड़ते फिरेंगे। मेरा कुत्ता बना दिया। 17 सेकेंड का ये वीडियो कब का है और किस जगह का है इसके बारे में तो कोई पता नहीं। लेकिन इस वीडियो के बहाने बीजेपी ने इमरान मसूद को जरूर निशाने पर ले लिया है।
बहरहाल इस मामले में जब इमरान मसूद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मेरे किसी समर्थक ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया होगा।इमरान का कहना है कि इसमें मैं जो भी कह रहा हूं वह खुद को ही कह रहा हूं। इस मामले पर उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया।
साभारः प्रभासाक्षी समाचार