पांच राज्यों में चुनाव की तिथियों का ऐलान हो चुका है और तकरीबन सभी पार्टियों ने अपने -अपने उम्मीदवार चुनावी समर में उतार दिये हैं। वहीं पार्टियों के जोड़- तोड़ का गणित भी चल रहा है।
इसी बीच एक जबरदस्त खबर आ रही है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो वह गठबंधन करने के रास्ते को तैयार हैं और सरकार में शामिल हो सकती हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि कहा कि वह यदि कांग्रेस गठबंधन सरकार में शामिल होती है तो युवाओं और महिलाओं को लेकर दिए अपने एजेंडे को भी पूरा करेगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बात से साफ हो रहा है कि चुनाव के बाद वह सपा और रालोद के गठबंधन को बहुमत न मिलने की स्थिति में उनके साथ जा सकती हैं।