आगरा: फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर मुस्लिम वोटरों को मतदान से रोकने के आरोप लगे हैं। सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ब्रजेश चाहर ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए किरावली अहुआपुरा मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने के आरोप पोलिंग पार्टी व पुलिस पर लगाएं हैं। उनका कहना है कि मांगरोल जाट बूथ 184 पर खराब ईवीएम मशीन एक घंटे बाद भी नहीं बदली गई है।
वहीं खबर है कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी विवाद सामने आया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने लखनऊ कार्यालय की ओर से जारी पत्र में आरोप लगाया गया है कि आगरा के फतेहाबाद में पोलिंग बूथ संख्या 237 पर भाजपा के लोग मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं और पार्टी विशेष के लिए मतदान का दबाव बनाया जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई की मांग की है। जैसा की मालूम हो कि कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में मतदान केंद्र से संबंधित शिकायतों के लिए अधिकारी और कर्मचारी बैठे हैं जबकि सुबह से लेकर दोपहर 12ः30 बजे तक तकरीबन 50 शिकायत दर्ज हो चुकी हैं।
इनमें ईवीएम खराब होने,वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने, वोट डालने नहीं जा पाने सहित अन्य शिकायत हैं। कंट्रोल रूम से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है जिससे शिकायत का निस्तारण किया जा सके। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे के लिए बनाया गया है। इसमें 3 शिफ्ट में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 27 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।