यू.पी विधान सभा चुनाव को लेकर इस वक्त पारा अपने चरम पर है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण के मतदान मे 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मथुरा, मेरठ, शामली की अलग-अलग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें हैं। निर्वाचन आयोग कार्यालय के मुताबिक मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा खबर है कि अपराहन तीन बजे तक औसतन 48.24 प्रतिशत वोट पड़े हें।
हापुड़,शामली और मुजफ्फरनगर में मतदान काफी तेजी से चल रहा है। जिन 11 जिलों में आज वोटिंग की जा रही है उसमें शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा शामिल है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।
शामली में औसतन 53.3 फीसद, मुजफ्फरनगर में 52.23, मेरठ में 47.86, बागपत में 50.21, गाजियाबाद में 44.88 हापुड़ में 51.67 गौतम बुद्ध नगर में 48.29 बुलंदशहर में 50.81 अलीगढ़ में 45.89 मथुरा में 49.17 और आगरा में 47.53 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।
पहले चरण मे योगी सरकार के 9 मंत्रियों की साख दांव पर है। इनमें कपिल देव अग्रवाल, श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, अतुल गर्ग, चौधरी लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह जैसे नाम शामिल हैं। 11 जिलों के 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। 623 में 73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव के बात करें तो इन 58 सीटों में से भाजपा ने 53 सीटों पर विजय हासिल की थी। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हालांकि कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं जिन्हें कुछ समय बाद दूर कर लिया गया। कोविड.19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, पीपीई किट समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की गई है।