अहमदाबाद: साल 2008 में अहमदाबाद के अन्दर हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले मे गुजरात की स्पेशल कोर्ट ने 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई है। ये आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब न्यायपालिका ने एक साथ इतने लोगों को फांसी की सजा सुनाई हो।
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 49 दोषियों पर केस ट्रायल चल रहा था इनमे से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। जबकि 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।गौरतलब है कि अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 मे सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की जाने गईं थीं और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।