पूरे मुल्क में हिजाब को लेकर सियासत गरमाई हुई है । जैसा कि मालूम हो ं कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हिजाब विवाद अब पूरे देश में फैल गया है। आपको बता दें कि इस विवाद पर कई सेलीब्रीटी ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी सबने अपने विचार व्यक्त किए और इसी में अब जायरा वसीम ने भी अपनी बात रखी है। दंगल एक्ट्रेस ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस्लाम में हिजाब वैकल्पिक नहीं है बल्कि इस्लाम में यह एक जिम्मेदारी है। हिजाब को लेकर बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी जायरा ने मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों के लिए हिजाब पहनना और नहीं पहनने पर अपनी राय रखी है। इसमें उन्होंने आगे लिखा है कि हिजाब एक ऑप्शन है यह जानकारी सही नहीं है। यह धारणा अपने हिसाब से लोगों द्वारा बनाई जा रही है।
जायरा ने आगे लिखा कि इसी तरह से जो महिला हिजाब पहन रही है वह उस जिम्मेदारी को निभा रही है जो उसे ईश्वर से मिली है और जिसे वह प्यार करती है। इन महिलाओं ने अपने आपको ईश्वर को समर्पित कर दिया है। एक महिला होने के नाते पूरे सम्मान के साथ मैं हिजाब पहनती हूं और जिस तरह से महिलाओं को उनके धार्मिक परंपराओं को मनाने से रोका जा रहा इसका मैं विरोध करती हूं। इसके अलावा भी जायरा ने अपने पोस्ट में बहुत कुछ लिखा हैं। आपको बता दें कि जायरा वसीम ने आमीर खान के साथ दंगल में काम किया है। उन्हें इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के साथ द स्काई इज पिंक में भी देखा जा गया है। साल 2019 में जायरा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और पोस्ट में बताया था कि धार्मिक कारणों के कारण वह एक्टिंग से दूर जा रही हैं।