बाराबंकी: प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही यूपी भारत के क्षेत्रफल का सिर्फ सात फीसदी हो लेकिन भारत की 16 फीसदी जनसंख्या यहां पर निवास करती है। यूपी का विकास देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है इसलिए आप लोग विकास के लिए वोट करें।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि यूपी चुनाव के हर फेज में यहां की जनता का भाजपा को समर्थन मिल रहा है। मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वंशवादी लोग चाहते हैं कि जनता हमेशा ही गरीब बनी रहे जिससे वो उनके आसपास घूमती रहे, जबकि भारतीय जनता पार्टी जनता की मुश्किलें दूर करने पर काम कर रही है इसलिए यूपी की जनता भाजपा को समर्थन दे रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वंशवाद की राजनीति की वजह से यूपी अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल नहीं कर सका है जबकि यूपी देश के विकास को मजबूती प्रदान करता है।