देहरादून: उत्तराखंड के भगवानपुर में सोमवार की सुबह स्थानीय गत्ता फैक्टरी में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर इन्डस्ट्रियल इलाके के मोहितपुर गांव में आज सुबह 6:30 बजे गत्ता फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। बेकाबू हो रही आग को बुझाने के लिए दूसरी गाड़ी को भी मौके पर बुलाना पड़ा।अथक प्रयासों के बाद दोनों दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री स्वामी रिसालत ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।