यमुनोत्री हाईवे पर तीन दिनों तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।आपको बता दें कि बीते बुधवार को रानाचट्टी के पास हाईवे की सुरक्षा दीवार धंस गई थी जिसे किसी तरह आवाजाही के लायक बना दिया गया था, लेकिन हाईवे के फिर धंसने से अब बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।
आज शनिवार को यहां दो हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना मिली है वहीं लगभग 200 छोटे और बड़े वाहन जानकीचट्टी में फंसे गये हैं। गौरतलब है यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में फंसे यात्रियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी को सुध नहीं ली जा रही है और न ही हमें यहां से दूसरी जगह के लिए निकाला जा रहा है।
तीर्थयात्रियों की नाराजगी के बाद यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल स्याना चट्टी रानाचटटी के बीच बंद वाले स्थान पर पहुंचे और अधिकारियों को जल्द हाईवे सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं से संयम बरतने और थोड़ा इंतजार करने की अपील की है।