आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पौड़ी के पाबौ गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला किया जिससे महिला की मृत्यु हो गई थी। इससे ग्रामीणों में गुस्सा था । गुलदार वन विभाग के लगाये गये पिंजरे में कैद हो गया इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सुचना न देकर गुलदार को पिंजरे में जिंदा जला दिया।
जानकारी के मुताबिक गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीश चंद्र द्वारा दी गई पुलिस को लिखित शिकायत में कहा गया है कि सपलोड़ी गांव में बीते 15 मई को गुलदार द्वारा महिला को मार दिया गया था।
बीते मंगलवार 24 मई को गुलदार पिंजरे में फंस गया। तभी सपलोड़ी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार और आस.पास के सरणा व कुलमोरी गांवों के करीब 150 लोग वहां आ गये। आक्रोशित लोगों ने पिंजरें पर घास व पेट्रोल डालकर गुलदार को जिंदा जला दिया था।