नयी दिल्ली: चिंतन शिविर समाप्त होने के बाद कई ऐसे नेता रहे जिनका कांग्रेस से मोहभंग हुआ। पहले हार्दिक पटेल और अब कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस का दामन छोड़कर सपा का हाथ थाम ही लिया। आपको बता दें कि जी.23 नेताओं में शामिल कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से अपनी दूरियां बना ली हैं और सपा के साथ प्यार की पेगें बढ़ाना शुरू कर दी हैं।
इसी बीच सियासी गलियारों में ये खबर जोर पकड़ रही है कि सपा ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक देश के मशहूर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।