जोशीमठ: फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क के में तैनात रेंज ऑफिसर बृजमोहन भारती की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई, रेंज अधिकारी की मृत्यु की खबर से वन विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंज अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे जहां यह दुःखद घटना घटी ।
आपको बता दें कि 56 वर्षीय भारती साल 2018 से फूलों की घाटी रेंज में तैनात थे। कल जब क्षेत्र भ्रमण से लौटे तो अपने आवास पर नहाने के लिए बाथरूम में गए, जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो वन कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की मौजूदगी में बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया जहां वे अचेत अवस्था मिले।
भारती को फौरन पांडुकेश्वर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बृजमोहन भारती के शव को जोशीमठ लाया गया है जहां सोमवार को उनका पोस्टमार्टम होगा।
रेंज आफिसर बृजमोहन भारती के निधन पर नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ एन बी शर्माए जोशीमठ रेंज की रेंज आफिसर चेतना कांडपालए बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह तथा वन विभाग के अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।