देहरादून: शहर में ऐसी कई जगह हैं जहां पर रास्ता तंग होने के बावजूद भी सब्जी,रेहड़ी वाले अपना ठिया बना लेते हैं जिसके चलते वहां से गुजरने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मोती बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया।
अभियान में अवैध रूप से फड़ ठेली लगाने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए। वहीं कर एवं राजस्व अधीक्षक ने बताया कि निगम के स्तर से लगातार पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।