डोईवाला: पयर्टकों के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है क्योंकि अब हर सोमवार को लच्छीवाला नेचर पार्क नहीं खोला जाएगा। आपको बता दें कि इस दिन पार्क में मरम्मत और साफ.सफाई की जाएगी। फिलहाल मंगलवार से लेकर रविवार तक पार्क आम जनता के लिए खुला रहेगा।
मालूम हो कि लच्छीवाला पिकनिक स्पाट को अब लच्छीवाला नेचर पार्क के रूप में मोडीफाई कर बेहद खूबसूरत रूप दिया गया है।ऐसा नहीं है कि पूर्व में भी सोमवार को नेचर पार्क को बंद रखा जाता था और इस दिन पार्क में साफ-सफाई व मरम्मत की जाती थी। परंतु जून माह में पर्यटकों की अधिक संख्या को देखते हुए मात्र एक माह के लिए वन विभाग की ओर से सभी दिन पार्क को खोलने की व्यवस्था बनाई थी।
परंतु अब जिस तरह से मानसून सीजन प्रारंभ हो गया है और स्कूलों की छुट्टियां भी समाप्त हो गई हैं। इसलिए अब हर सोमवार को पार्क बन्द रखा जायेगा।उसको लेकर वन विभाग ने पुन: पुरानी व्यवस्था को बनाते हुए सोमवार के दिन नेचर पार्क को बंद रखने का निर्णय लिया है।