देहरादून: कई दिनों से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते नदी दाले उफान पर हैं। ऐसे में आपदा प्रबंधन लोगों को नदी नाले के पास रहने को लेकर मनाही करता आ रहा है लेकिन फिर भी छोटे छोटे बच्चे बड़ों की आंख बचाकर नदी नालों का रूख कर ही लेते हैं। इसी कड़ी में आज देहरादून के तरला आमवाला रायपुर में दो बच्चियां के नाले के तेज बहाव में बह गई।
सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। गौरतलब है कि नाले का पानी अचानक आने से उसमें दो बच्चियां रचना (8 वर्ष) और खुशी (7 वर्ष) बह गई। रेस्क्यू टीम प्रभारी ने बताया कि नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है, परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है वहीं दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।