जालौन : प्रधानमंत्री मोदी ने आज बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। आपको बता दें कि यह एक्सप्रेस.वे सात जिलों से होकर गुजरा है इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कार्यक्रम जालौन जिले के कैथरी गांव में बने टोल प्लाजा पर किया गया है। लोकार्पण करने के बाद पीएम ने कहा कि हम समय की मर्यादा का पालन कैसे करते हैं इसके बहुत सारे उदाहरण उत्तर प्रदेश में ही हैं। उन्होंने कहा कि काशी में विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण का काम हमारी ही सरकार ने ही शुरु किया और हमारी सरकार ने ही पूरा किया।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी हमारी सरकार ने किया और उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों हमारी सरकार में हुआ। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी इसी का उदाहरण है। इसका काम अगले साल फरवरी में पूरा होना था, लेकिन ये 7.8 महीने पहले ही सेवा के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय में यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे आज यूपी में 35 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं और 14 नए मेडिकल कॉलेज में काम चल रहा है।
पीएम ने कहा कि विकास की जिस धारा पर आज देश चल रहा है उसके मूल में दो पहलू है ‘एक है इरादा, और दूसरा है मर्यादा’ हम देश के वर्तमान के लिए नई सुविधाएं ही नहीं गढ़ रहे बल्कि देश का भविष्य भी गढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार के समय यूपी में हर साल औसतन 50 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण होता था आज औसतन 200 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। 2014 से पहले यूपी में सिर्फ 11,000 कॉमन सर्विस सेंटर थे आज यूपी में 1.30 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं।