जालौन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल शनिवार के कार्यक्रम के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि वह जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब हे कि प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था।
इस एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने के अन्दर पूरा कर लिया गया है और अब इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार केन्द्र सरकार देश भर में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसकी एक प्रमुख विशेषता सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने की दिशा में काम करना है। इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था।