देहरादून / ऋषिकेश : उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला पूरे उत्तराखण्ड में मनाया जा रहा है। हरेला न सिर्फ राज्य का लोकपर्व है वल्कि प्रकृति के संरक्षण,संवर्द्धन के लिए भी मनाया जाता है। ये पर्व हरियाली का पर्व है जिसमें पौधे रोपित किये जाते है ये पर्व पर्यावरण को संतुलित करता है। इसी कड़ी में हरेला पर्व के अवसर पर ऋषिकेश न्यायालय एवं बार एसोसिएशन ऋषिकेश के द्वारा सयुंक्त रुप से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
हरेला पर्व, वृक्षारोपण कार्यक्रम मे ऋषिकेश न्यायालय के अपर जिला जज श्री नसीम अहमद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवदीप रावते,अपर पारिवारिक न्यायाधीश ललिता सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट उर्वशी रावत,सिविल जज राजेंद्र कुमार व बार एसोसिएशन ऋषिकेश के पदाधिकारीगण महासचिव सुनील नवानी,कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सेमवाल, अधिवक्तागण राजेश पैन्यूली,मनीष बिजल्वाण,शिवम कक्कड़ , नरेश कुमार गुप्ता, सिद्धांत कुमार जैन सहित अन्य सम्मानित अधिवक्ता तथान्यायालय स्टाफ कार्यक्रम में रहे। इस मौके पर फलदार वृक्षों में आम,अमरूद, जामुन, नीबू, आंवला, लोहकट,कटहल, तेजपत्ता, पीपल, गिलोय, टिकोमा,केशिया गुल, कनेयर,कचनार, गोलमोहर आदि पौधे रोपित किये गये।