लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों की जालीम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के फैसले के मुताबिक मदरसों में दीनी तालीम को कम किया जाएगा और हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई होगी।
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के मुताबिक अब सिर्फ टीईटी पास शिक्षक ही मदरसों में बच्चों को तालीम दे पाएंगे। सरकार का यह फैसला मदरसा मॉर्डनाइजेशन स्कीम के तहत आया है। इसी स्कीम के तहत से टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास हुए शिक्षकों की बहाली होगी।
मदरसों में शिक्षकों की भर्ती की नियमावली में भी संशोधन किया जा सकता है। आपको बता दें कि नई व्यवस्था के मुताबिक अब मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा 80 फीसद तक दी जाएगी जबकि दीनी शिक्षा को सिर्फ 20फीसद ही देना होगा।