ऋृषिकेश : बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 6 किमी दूर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल टूट गया। इस हादसे में तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए है। अभी 6 मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार अभी भी 4 से 5 मजदूर सैटरिंग के नीचे दबे है। पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम सैटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने में जुटी है।बताते हैं कि आठ मजदूर यहां काम पर लगे थे, तभी यह हादसा हो गया है। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए हैं।