हरिद्वार: इस वक्त उत्तराखण्ड में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। इसे देखते हुये जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्र कल 20 जुलाई से सात दिन के लिए बंद रहेंगे।
गौरतलब हैे कि निजी स्कूलों ने तो ऑनलाइन पढ़ाई शुरू भी कर दी है लेकिन सरकारी स्कूलों में इसको लेकर कोई तैयारी नहीं है।प्रशासन ने कांवड़ मेले के चरम पर रहने,शांति व्यवस्था बनाए रखने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम के आदेशों के क्रम में 20 से 26 जुलाई तक समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हो जाएंगे।
बहरहाल निजी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन सरकारी स्कूलों में अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है। इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कांवड़ यात्रा के बाद ही शुरू हो पाएगी।