मुबई: हास्य टीवी शो भाभी जा घर पर हैं के टीएमटी जोड़ी के मलखान का किरदार निभाने वाले कलाकार दीपेश भान का 41 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया।
समाचार के अनुसार दीपेश भान ने कल रात ही नये एपीसोड की शूटिग भी करी थी। बताते हें कि मलखान उर्फ दीपेश भान अपनी बाडी और फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय रहते थे। आज सुबह जिम से आने के बाद जब वह क्रिकेट खेल रहे थे तो अचानक गिर पडे।
उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मृत्यु की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की। मलखान उर्फ दीपेश भान ने भाभी जी घर पर हैं,एफआईआर, कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब,भूतवाला और सुन यार चिल मार जैसे टीवी शो में अपनी कला का हुनर दिखाया था।ं