
देहरादून: अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की खबर से देवभूमि दहल गई है। क्या आप कभी सोच सकते हैं कि दिन भर भगवान की पूजा पाठ करने वाला व्यक्ति भी ऐसा कदम उठा सकता है। लेकिन देवभूमि में जो दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है उससे पूरे इलाके में दहशत है। आपको बता दें कि देहरादून जिले के नागाघेर रानीपोखरी में एक पुजारी ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की गला रेतकर निर्मम हत्या की दी।
मिली जानकारी के मुताबिक महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश ने अपनी मां, अपनी पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या कर दी है।इस घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बताते हैं कि आरोपी ने बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माता), नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी) अपर्णा, उम्र 13 वर्ष, पुत्री,अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पुत्री, और स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष,पुत्री की गला रेतकर निर्ममहत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मां मानसिक बीमारी से ग्रस्त थी, जबकि उसकी एक बेटी विकलांग थी।