
चेयरमैन पति विक़ार अहमद ख़ान//
सैदपुर / बदायूं /पैंगबर हजरत मोहम्मद स0 की यौम.ए.पैदाइश पर मस्जिदें और मदरसा रंग बिरंगी लाइट से सज गए हैं। जगह-जगह पैंगबर हजरत मोहम्मद स0 की शान में नात और तक़रीरों का सिलसिला जारी है। मुस्लिम समाज के लोगों के घरों पर इस्लामिक झंडे लगना शुरू हो गये हैं साथ ही चारों तरफ मरहवा-मरहवा सुनाई दे रहा है। ईद मिलादुन्नबी के मुक़द्दस मौके पर नगर क्षेत्र समिति सैदपुर के चेयरमैन पति विक़ार अहमद ख़ान ने तमाम अहले बस्ती के लोगों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी साथ ही बस्ती,प्रदेश और देश में पुरअमनी और सलामती की दुआ की।