रूद्रप्रयाग: आज दोपहर केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं को ला रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर कोहरा होने की वजह से गरूड़चट्टी के पास क्रैश हो गया जिसमें पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु हो गई। ये हादया केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर हुआ है। गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गुप्तकाशी से केदार घाटी की तरफ बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। वहां राहत और बचाव कार्य जारी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।” स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के शिकार श्रद्धालु रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर में आग लग गई।
ज्ञात हो कि दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ दौरे आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के समीप गरुडचट्टी में दुर्भाग्यपू्ण हेलिकॉप्टर क्रैश में कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम वहां राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची है। इस घटना के विस्तृत जानकारी के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस के साथ.साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। इधर नागिरक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम राज्य सरकार के सम्पर्क में है और हादसे में नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। हम लगातार हालात पर नजर बनाकर रख रहे हैं। मृतकों को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मृतकों में तीन लोग गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अन्य मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।