जिन संपत्तियों की नीलामी की जाएगी,उसमें पश्चिम बंगाल में स्थित भूखंड शामिल हैं। इन संपत्तियों के लिये आरक्षित मूल्य 5.21 करोड़ रुपये है और नियामक ने ई-नीलामी की सुविधा प्रदान करने के लिये सी.1 इंडिया को नियुक्त किया है।
बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज की तीन संपत्तियां नीलामी के लिये रखा है। यह नीलामी 5.21 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर 16 दिसंबर को होगी।
यह कदम कंपनी के अवैध योजनाओं के जरिये लोगों से जुटाये गये धन की वसूली का हिस्सा है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नोटिस में कहा कि नीलामी 16 दिसंबर, 2022 को दिन में 11 बज से 12 बजे तक होगा। जिन संपत्तियों की नीलामी की जाएगी,उसमें पश्चिम बंगाल में स्थित भूखंड शामिल हैं। इन संपत्तियों के लिये आरक्षित मूल्य 5.21 करोड़ रुपये है और नियामक ने ई-नीलामी की सुविधा प्रदान करने के लिये सी..1 इंडिया को नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जून में अपने आदेश में सेबी को सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज की संपत्तियों की नीलामी के लिये कदम उठाने को कहा था। इस संदर्भ में सभी काम तीन महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज 239 निजी कंपनियों का समूह है। समूह पर पश्चिम बंगाल,असम और ओड़िशा में चिट फंड चलाने और 17 लाख जमाकर्ताओं से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का आरोप है। समूह अप्रैल 2013 में धाराशायी हो गया था।