बदायूं / सैदपुर/कस्बे के सैयद गालिब अली सैयद तालिब अली इन्टर कालेज में बाल दिवस के उपलक्ष्य मेंखेलकूद,भाषण और कला प्रतियोगिता का आयेजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9,10 और 11 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमे अलग-अलग विषयो पर भाषण हुआ। भाषण प्रतियोगितामें कक्षा 11की छात्राओं ने नारी शसक्तीकरण विषय पर प्रतियोगिता में शिबली दाऊद को प्रथम मुस्कान को द्वितिय और ज़ारा सिद्दिक़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं कक्षा 10 में बाल सुधार पर भाषण प्रतियोगिता में रिज़ा प्रथम शिफा द्वितिय और मनतशा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
कक्षा 9 में महिला शिक्षा विषय पर अल्ज़मा को प्रथम रिफा को द्वितिय और उरूज़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कई दिनों तक चले इस कार्यक्रम में आज 19 नवम्बर को कालेज गेट से डिग्री कालेज तक छात्र और छात्राओं की 100 मीटर रोड रेस कराई गई । इस रोड रेस के छात्र वर्ग में सुब्हान खान को प्रथम,सोनू शाक्य को द्वितिय और हासिल हुसैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं छात्रा वर्ग में मुस्कान को प्रथम दीक्षा शाक्य को द्वितिय और बबली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
कला प्रतियोगिता में गुड़िया बी को प्रथम शिबली को द्वितिय और शिफा नूरी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक ज़ीशान सिद्दीकी मैनेजर अल ..फलाह वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी सैदपुर रहे वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सय्यद फतेह अली ने अपने विचार रखे व बाल दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति से अदनान अली,सद्दाम अली मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कालेज के प्रिंसिपल दाऊद अली ने किया।आज के रोड रेस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के प्रबंध समिति के सय्यद शाहिद अली व सय्यद मुजाहिद अली उपस्थित रहे।