जोधपुर: राजस्थान से एक दुःखद हादसे की खबर आ रही है जहां जोधपुर के एक गांव में शादी समारोह में सिलेंडर फटने से लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
जिलाधिकारी के मुताबिक भुंगड़ा गांव में शादी के दौरान घर में आग लगने से करीब 60 लोग झुलस गये।यह एक बहुत ही गंभीर दुर्घटना है। 60 घायलों में से 42 लोगों को एमजीएच अस्पताल में रेफर किया गया है जिनका इलाज चल रहा है।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर सांसद हनिमन बेनीवाल ने एमजीएच अस्पताल में घायलों का हाल जाना और कहा कि घायलों की हालत बहुत गंभीर है।
उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है और मृतक के परिजनों को 25-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री को आज ही मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए।