देहरादून पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी की खबर आई है। आपको बता दें कि अब पीआरडी जवानों को 60 साल तक अपनी सेवायें देना का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि नए साल से पहले सौगात देते हुए विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने सेवा के लिए जवानों की अधिकतम आयु 50 साल से बढ़ाकर 60 साल करने का ऐलान किया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पीआरडी कल्याण कोष को 50 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने का प्रविधान किया जा रहा है, जिससे आपात स्थिति में जवानों की मदद की जा सके।
इसके अलावा भी मंत्री ने पीआरडी जवानों के लिए कई घोषणाएं कीं। अवसर थाए पीआरडी के प्रथम स्थापना दिवस का। जिसको लेकर रविवार को तपोवन में प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण निदेशालय के मैदान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कोरोनाकाल में बलिदान हुए पीआरडी जवानों के स्वजन को सहायता राशि वितरित की।
इसके बाद पीआरडी जवानों को संबोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार पीआरडी जवानों को सशक्त करने वाले निर्णय ले रही है।जवानों के मानदेय में परिवर्तन हुआ है और अब उनको सम्मानित धनराशि मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में दल के अगले स्थापना दिवस तक दुर्घटनाओं में बलिदान होने वाले जवानों के परिवार के लिए मृतक आश्रित कोटे में भर्ती का प्रविधान किया जाएगा। मंत्री ने पीआरडी जवानों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोनाकाल, आपदा, चार धाम यात्रा आदि में बेहतरीन कार्य किया। पीरआरडी जवान उत्तराखंड के अलावा पड़ोसी प्रदेशों में भी चुनाव के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं।