अल्मोड़ा: धौलादेवी ब्लाक के प्राइमरी पाठशाला थली में मध्याह्न भोजन के दौरान हो रहे भेदभाव से आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने जल्द मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
धौलादेवी ब्लाक के थली गांव के ग्रामीणों ने जिलधिकारी कार्यालय में आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि प्राथमिक स्कूल थली में मध्याह्न भोजन के दौरान भेदभाव किया जा रहा है।बच्चों को अलग.अलग पंक्ति में बैठाकर भोजन दिया जा रहा है। जब इस पर आपत्ति की और पूरे मामले की वीडियो बनाई तो एक वर्ग इसको लेकर आक्रोशित हो गया। उन्होंने वीडियो बनाने वाले हरीश राम को थाने बुला लिया गया।
वहां भी उसके साथ अभद्रता की गई।उन्होंने कहा कि पूरा मामला संवेदनशील है। इसलिए इस मामले की गंभीरता को देख कार्रवाई की जानी चाहिए। पूर्व में भी कई जगहों पर मध्याह्न भोजन के दौरान इस प्रकार के सामाजिक भेदभाव के प्रकरण सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में संविधान लागू होने के बावजूद शिक्षा के मंदिर में इस तरह का जघन्य अपराध हो रहा है।उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि दोबारा इस तरह का कृत्य करने की कोई सोच भी नहीं सके। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।