उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार आधी रात को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार,भूकंप के झटके तड़के 2ः19 बजे महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार,उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार तड़के 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। सुबह 2.19 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि अक्षांश 30.87 था और देशांतर 78.19 था और गहराई 5 किमी दर्ज की गई थी।
फिलहाल अभी तक जान.माल के नुकसान की सूचना नहीं है।वहीं,नेपाल के बागलुंग में स्थानीय समयानुसार 1 और 2 बजे 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र एनईएमआरसी,के मुताबिक,देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।