देहरादून: चारधाम यात्रा में इस बार केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए फुल प्रूफ व्यवस्था रहेगी। पहली बार गुप्तकाशी,सिरसी, फाटा और केदारनाथ हेलीपैड में निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। टिकट क्यूआर कोड की जांच के बाद ही हेलीपैड में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 28 मार्च को प्राइवेट सुरक्षा के लिए टेंडर खोले जाएंगे।
22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण इस बार कई नई व्यवस्था को लागू करने जा रहा है। हेली सेवा के टिकटों में फर्जीवाड़ा और कालाबाजारी रोकने पर खास निगरानी रहेगी।इसके लिए हेलीपैडों पर चेकिंग के लिए प्राइवेट सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। हेली टिकटों के क्यूआर कोड की स्केनिंग करने के बाद ही यात्रियों को हेलीपैड पर जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा बोडिंग पास की गहन जांच की जाएगी।