देहरादून: उत्तराखण्ड के चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में तकरीबन पांच साल के बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने समय से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट का प्रावधान भी किया है। आयोग ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें बढ़ाई हैं। वहीं, फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।
दून अस्पतालए मंडी में सुविधाएं ऑनलाइन
दून अस्पताल में ओपीडी पर्चे,जांच, वार्ड में भर्ती मरीजों का डिस्चार्ज भी ऑनलाइन होगा। वहीं, देहरादून कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्य भी ऑनलाइन होंगे।
दून संभाग में बुकिंग पर ही चलेंगे विक्रम
दून संभाग में चलने वाले विक्रम वाहनों को कांट्रैक्ट कैरिज परमिट के तहत चलना होगा। बुकिंग कराकर ही चलेंगे विक्रम। फुटकर सवारी बैठाने पर होगी चालान की कार्रवाई।
कूड़ा उठानरू यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ा
दून में कूड़ा उठान के लिए यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ेगा। 50 की जगह अब 70 रुपये देना होगा। सोसायटी को 40 फ्लैट तक दो हजार, 41 से 100 से पांच हजार,100 से अधिक फ्लैट होने पर दस हजार प्रतिमाह देना होगा। छात्रावास वाले स्कूल.कॉलेजों को दो हजार चुकाना होगा।
टोल टैक्स बढ़ा
एक अप्रैल से दून.हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल टैक्स में हो गई बढ़ोतरी। पांच रुपये से लेकर 40 रुपये तक टोल टैक्स में अतिरिक्त देने होंगे।
हाउस टैक्स पर छूट नए वित्तीय वर्ष के हाउस टैक्स पर छूट मिलेगी। पुराने वित्तीय वर्ष के हाउस टैक्स पर जुर्माना लगेगा। एडवांस टैक्स देने पर 25 फीसदी छूट।
उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका
प्रदेश के 24 लाख उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगा है। विद्युत नियामक आयोग ने
बिजली दरों में 9ण्64 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की
बिजली दरों में पांच साल बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है।
साल पुराने वाहन कबाड़
15 साल से पुराने सरकारी वाहन प्रदेश में चलन से बाहर हो गए। नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत
15 साल से पुराने 5534 वाहन आज से कबाड़ हो गए। इन्हें स्क्रैप सेंटर भेजा जाएगा।
मरीजों पर पड़ेगा भार बढ़ गए दवाओं के दाम
बाजारों में दवाओं के दाम बढ़ जाएंगे। ऐसे में मरीजों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इनमें
पैरासिटामोलए एंटीबायोटिकए दिल की समस्याओं की दवाएं भी शामिल होंगे।
पीने के पानी के लिए भी ढीली होगी जेब
जल संस्थान की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पेयजल की दरों में नौ से 15 फीसदी की बढ़ोतरी
होगी। प्रति बिल पर 150.200 रुपये अधिक देने होंगे।
स्कूलों में शुरू हो गया नया शैक्षिक सत्र
एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो जाएगा। सरकारी और निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो
जाएगा। हालांकि,हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं अभी चल रही हैं, लेकिन अन्य कक्षाओं के
छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। बच्चों की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
प्रति बोतल 100 से 300 रुपये तक कमी
प्रदेश में आज से शराब सस्ती होगी। शराब के दाम प्रति बोतल 100 से 300 रुपये तक कम
होंगे। आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल के मुताबिक इस संबंध में डीएम को निर्देश दिए हैंर्।